यात्रियों के लिए खुशखबरी, शुरू हुआ इन चार स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन
बीकानेर। रेलवे प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु 04 स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार:-
1. 04707/04708, बीकानेर-दरभंगा-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा (02 ट्रिप)
गाडी संख्या 04707, बीकानेर-दरभंगा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 14.04.24 से 21.04.24 तक (02 ट्रिप) बीकानेर से रविवार को रवाना होकर सोमवार को दरभंगा पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04708, दरभंगा-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 15.04.24 से 22.04.24 तक (02 ट्रिप) दरभंगा से सोमवार को 23.30 बजे रवाना होकर बुधवार को 08.40 बजे बीकानेर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में रतनगढ, चूरू, सादुलपुर, लोहारू, रेवाडी, दिल्ली, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोंडा, गोरखपुर, कप्तानगंज, घुघुली, पनिया हवा,
नरकटियागंज, रक्सौल, बैरगनियां व जोगियारा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इस रेलसेवा में 02 सैकण्ड एसी, 04 थर्ड एसी, 12 द्वितीय शयनयान, 02 द्वितीय साधारण श्रेणी, 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।
2. 04809/04810, भगत की कोठी( जोधपुर) -बैगलूुरू-भगत की कोठी (जोधपुर) स्पेशल रेलसेवा (02 ट्रिप)
गाडी संख्या 04809, भगत की कोठी-बैगलुरू स्पेशल रेलसेवा दिनांक 21.04.24 से 27.04.24 तक (02 ट्रिप) भगत की कोठी से रवाना होकर अगले दिन को 23.30 बजे बैगलुरू पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04810, बैगलुरू-भगत की कोठी स्पेशल रेलसेवा दिनांक 23.04.24 से 29.04.24 तक (02 ट्रिप) बैगलुरू से 16.30 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 12.40 बजे भगत की कोठी पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में लूनी, समदडी, जालोर, मारवाड भीनवाल, रानीवाडा, धनेरा, भीलडी, पाटन, महेसाना, अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत,
वापी, बसई रोड,कल्याण, पुणे, सतारा, मिराज, घटप्रभा, बेलगावि, धारवाड, हुबली, हावेरि, राणिबेन्नुर, दावणगेरे, बीरूर, अरसीकेरे, तिपटूरू व तुमकुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इस रेलसेवा में 02 सैकण्ड एसी, 04 थर्ड एसी, 12 द्वितीय शयनयान, 02 द्वितीय साधारण श्रेणी, 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।
3. 09609/09610, मदार-हावडा-मदार स्पेशल रेलसेवा (02 ट्रिप)
गाडी संख्या 09609, मदार-हावडा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 14.04.24 से 21.04.24 तक (02 ट्रिप) मदार से रविवार को रवाना होकर सोमवार को 18.00 बजे हावडा पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09610, हावडा-मदार स्पेशल रेलसेवा दिनांक 16.04.24 से 23.04.24 तक (02 ट्रिप) हावडा से मंगलवार को 15.00 बजे रवाना होकर बुधवार को 21.55 बजे मदार पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में किशनगढ, जयपुर, दौसा, बांदीकुई, भरतपुर, आगराफोर्ट, टूण्डला, इटावा, कानपुर सेट्रल, प्रयागराज, वाया मिर्जापुर, पं. दीनदयाल, उपाध्याय, सासाराम, डेहरी ऑनसोन, गया, कोडरमा, धनबाद, आसनसोल, दुर्गापुर व बर्द्धमान स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इस रेलसेवा में 04 थर्ड एसी, 12 द्वितीय शयनयान, 02 द्वितीय साधारण श्रेणी, 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 20 डिब्बे होंगे।
4. 04811/04812, भगत की कोठी-कोयम्बटूर-भगत की कोठी स्पेशल रेलसेवा (02 ट्रिप)
गाडी संख्या 04811, भगत की कोठी-कोयम्बटूर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 18.04.24 व 27.04.24 को (02 ट्रिप) भगत की कोठी से 19.30 बजे रवाना होकर चौथे दिन 09.30 बजे कोयम्बटूर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04812, कोयम्बटूर-भगत की कोठी स्पेशल रेलसेवा दिनांक 22.04.24 व 01.05.24 को (02 ट्रिप) कोयम्बटूर से 02.30 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 11.30 बजे भगत की कोठी पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में समदडी, मोकलसर, जालोर, मारवाड भीनवाल, रानीवाडा, भीलडी, अहमदाबाद, वडोदरा,
सूरत, नंदुरबार, जलगांव, भुसावल, अकोला, वांशिम, हिंगोली डेक्कन, पुर्णा जं., नान्देड, मुदखेड, निजामाबाद, कामारेड्डी, काचीगुडा, महबूबनगर, कर्नूलू सिटी, डोन, गुत्ती जं., यर्रगुंटला, कडपा, रेणिगुंटा, काटपाडी, जोलारपेट्टै, सेलम, ईरोड व तिरूप्पूर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इस रेलसेवा में 02 सैकण्ड एसी, 04 थर्ड एसी, 12 द्वितीय शयनयान, 02 द्वितीय साधारण श्रेणी, 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।