बीकानेर में ऑनर किलिंग का प्रयास, शादीशुदा जोड़े पर लड़की के परिजनों ने की फायरिंग, देखे वीडियो
बीकानेर। बीकानेर के कोलायत से बड़ी खबर मिल रही है। कोलायत थाना इलाके में ऑनर किलिंग का प्रयास किया गया। शादीशुदा जोड़े पर लड़की के परिजनों ने फायरिंग की। तीन राउंड फायरिंग की सूचना मिल रही है। युवती की किडनैप की कोशिश की गई।
हालांकि गाड़ी पलटने से कामयाबी नहीं मिली. युवक के पिता को गोली लगी,पीबीएम में भर्ती करवाया गया. SDM बज्जू के समक्ष युगल पेश होने जा रहा था. कोलायत और बज्जू थाना पुलिस आरोपियों को पकड़ने में जुटी है।