नाबालिग लड़की का अपहरण कर दुष्कर्म, आरोपित गिरफ्तार
बीकानेर न्यूज़। हनुमानगढ़ महिला थाना पुलिस ने नाबालिग का रेप करने और अपहरण करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने डरा धमकाकर रेप किया और अपहरण कर अपने साथ ले गया। मामले में जांच के बाद महिला थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर दो दिन का पीसी रिमांड मंजूर करवाई है। आरोपी से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है।
महिला थानाधिकारी कविता पुनिया ने बताया कि नाबालिग की मां ने एक मई को थाने में मामला दर्ज करवाया था। मामले में पीड़िता की मां ने बताया कि जब हम किसी काम से घर के बाहर जाते थे। उसके बाद आरोपी मेरी नाबालिग बेटी को डरा धमकाकर उसके साथ छेड़छाड़ और गलत काम करता था। आरोपी मेरी बेटी को डरा धमकाकर अपहरण करके ले गया। जिसके बाद पुलिस ने पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने लड़की को डिटेन कर लिया। जिसके बाद युवक की तलाश शुरू कर दी। महिला थाना पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। महिला थाना पुलिस ने कोर्ट से आरोपी की दो दिन का पीसी रिमांड मंजूर करवाई है। पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है।