बीकानेर: कीटनाशक के डिब्बे से पानी पीने से युवक की मौत
बीकानेर न्यूज़। कीटनाशक की चपेट में आने से किसान परिवार में एक युवक की मौत हो गई। गांव बिग्गा रामसरा निवासी 20 वर्षीय धर्मपाल सिंह की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के भाई बजंरग सिंह ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसका भाई खेत में मूंगफली बिजाई के लिया गोटो में ज़हर लगा रहा था उसी समय ज़हरीले हाथों से पास में रखे डिब्बे से पानी पी लिया जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। जिसे तुरंत अस्पताल लेकर गए जहा ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई । पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।