शाह ने हरियाणा की चुनावी सभा में किया वादा, हर अग्निवीर को पेंशन वाली नौकरी देंगे
आप तो क्या आपकी तीसरी पीढ़ी भी 370 को नहीं ला पाएगी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को हरियाणा में तीन सभाएं कीं। शाह ने कहा, ‘हम सेना में भर्ती होने वाले हर अग्निवीर को पेंशन वाली नौकरी देंगे। मोदी जी ने हरियाणा में ही वन रैंक-वन पेंशन का वादा किया था, जो पूरा किया। राहुल बाबा जम्मू- कश्मीर में वादा करके आए हैं कि अनुच्छेद 370 दोबारा लागू करेंगे। राहुल बाबा मैं यहां से चैलेंज देकर जाता हूं कि आप तो क्या आपकी तीसरी पीढ़ी भी 370 को नहीं ला पाएगी। ब्रह्मोस एयरोस्पेस अग्निवीरों को आरक्षण देगी: नई दिल्ली। भारत-रूस की संयुक्त कंपनी ब्रह्मोस एयरोस्पेस पूर्व अग्निवीरों को नौकरी में आरक्षण देगी। कंपनी ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल बनाती है। ऐसा आरक्षण देने वाली यह डिफेंस सेक्टर की पहली कंपनी है। आदेश के मुताबिक, टेक्निकल और जनरल एडमिनिस्ट्रेशन में 15%, एडमिनिस्ट्रेशन और सिक्युरिटी पदों में 50% नौकरी अग्निवीरों को दी जाएंगी। ब्रह्मोस ने 200 से अधिक इंडस्ट्री पार्टनर्स से भी अग्निवीरों को आरक्षण देने को कहा है।