रक्तवीर राजेश गोदारा ने किया 14 बार रक्तदान
बीकानेर। शुक्रवार को रक्तवीर जीवनदायनी सेवा समिति के संस्थापक साथी रक्तवीर राजेश गोदारा ने बीकानेर के अपेक्ष अस्पताल में निस्वार्थ भाव से ब्लड देकर कर मानवता की मिसाल कायम की है। रक्तवीर राजेश गोदारा के इस कार्य की अस्पताल प्रशासन, व्यक्ति के परिजन और आम लोग प्रशंसा कर रहे हैं। भूप जी पुनिया ने बताया कि मेरे पिता गुगन राम सोमवार को दोपहर बीकानेर के अपेक्ष अस्पताल में हार्ट के ऑपरेशन लिए राजगढ़ चुरू से आए। जब चिकित्सकों ने आपरेशन करने के लिए 3 यूनिट ब्लड, 3यूनिट FFP और 3यूनिट RDP की जरुरत बताई। चिकित्सकों ने
मरीज के परिजनों से रक्त की व्यवस्था करने को कहा, उन्होंने अपने मित्र सोमवीर डागर ट्रेफिक पुलिस को फोन किया। इसकी जानकारी रक्तवीर राजेश गोदारा को मिलने पर दीपक जी सारस्वत, कैलाश जी मूंड राजस्थान पुलिस के साथ रक्तवीर राजेश गोदारा अस्पताल पहुंचे और अपना 14 बार रक्त दीया दीपक जी सारस्वत ने बताया कि ब्लड, FFP और RDP की व्यवस्था करवाई साथ ही अब्दुल कलाम ने बताया कि रक्तवीर जीवनदायनी सेवा समिति रक्तदान के लिए आमजन को प्रोत्साहित करने तथा जरूरत्तमंद को समय पर रक्त उपलब्ध करवाने के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी हमेशा अग्रणी रहती है।