पीबीएम अस्पताल में हंगामे के बाद रेजीडेंट डॉक्टर्स और परिजनों के बीच हाथापाई, देखे वीडियो
बीकानेर न्यूज़। बीकानेर वेटरनरी कॉलेज के पास सड़क हादसे में घायल अपनी पत्नी को लेकर पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचे युवक और रेजीडेंट डॉक्टर्स के बीच बुधवार रात झड़प हो गई। बात इतनी बिगड़ गई कि पुलिस को मौके पर पहुंचना पड़ा और युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। डॉक्टर्स ने चेतावनी दी है कि सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो हड़ताल की जाएगी।
दरअसल, नितिन शर्मा की पत्नी का एक्सीडेंट वेटरनरी कॉलेज के पास हो गया था। वो उसे लेकर ट्रोमा सेंटर पहुंचा। जहां तुरंत इलाज नहीं मिलने से नाराज हुआ और रेजीडेंट डॉक्टर्स से उलझ गया। आरोप है कि उसने रेजीडेंट डॉक्टर डॉ. ओमप्रकाश के साथ भी धक्का मुक्की की। इसके बाद सभी रेजीडेंट डॉक्टर्स और नर्सिंग कर्मचारी बाहर निकल गए। मौके पर सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. गुंजनसोनी और अधीक्षक डॉ. पीके सैनी पहुंचे। सदर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नितिन शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। वहीं घायल महिला को लेकर परिजन प्राइवेट अस्पताल चले गए।