Wednesday, December 4, 2024
HomeBikanerअचानक चलती बस का फटा टायर, महिला के पैर हुए फ्रैक्चर

अचानक चलती बस का फटा टायर, महिला के पैर हुए फ्रैक्चर

BC

अचानक चलती बस का फटा टायर, महिला के पैर हुए फ्रैक्चर
बीकानेर न्यूज़। राजस्थान रोड़वेज बस का टायर फट जाने से महिला के पैर फेक्चर हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना महाजन पुलिस थाना क्षेत्र के 30 जून 2024 की है। इस सम्बंध में मेनका पत्नी प्रदीप सिंह ने रोड़वेज के चालक गुलजार ङ्क्षसह के खिलाफ मुकदमाद दर्ज करवाया है। प्रार्थिया ने बताया कि वह अपने पति के साथ बीकानेर जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में बस चालक ने लापरवाहीे से गाड़ी चलाई। जिसके चलते गाड़ी े टायर फर गया और बस की चाद के लगने से दोनो पैर फैक्चर हो गए। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 
bikanernews
- Advertisment -

Most Popular