श्री कोलायत पंचायत समिति के सभागार में स्वीप कार्यक्रम की बैठक का आयोजन
बीकानेर। आज पंचायत समिति कोलायत के सभागार में लोकसभा चुनाव 2024 के अंतर्गत स्वीप कार्यक्रम की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में जिला स्तरीय स्वीप टीम ने कोलायत पंचायत समिति के समस्त ग्राम विकास अधिकारियों एवं कनिष्ठ सहायकों व उपस्थित कर्मचारियों को आगामी चुनाव के लिए शत प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित किया। साथ ही पंचायत समिति के ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों मतदाताओं को में ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए स्वीप कार्यक्रम आयोजित कर करने हेतु कहा। आज के इस स्वीप कार्यक्रम में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कोलायत की बालिकाओं द्वारा पंचायत समिति परिसर में अतिसुंदर रंगोली बनाई तथा इस बैठक में आए हुए समस्त अधिकारी कर्मचारी द्वारा मतदान के लिए संकल्प पर अपने हस्ताक्षर किए। इस कार्यक्रम में उपस्थित उपखंड अधिकारी राजेंद्र कुमार, तहसीलदार पूनम कंवर, विकास अधिकारी वीरपाल सिंह, सहायक विकास अधिकारी भवानी सिंह, मुल्तान पवार, राशवंत, ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी कैलाश बडगूजर, ब्लॉक समन्वयक मोहित किराडू आदि अधिकारियों ने चुनाव को लेकर मतदाताओं के संबंध में संबोधन दिया। इस बैठक में समस्त ग्राम विकास अधिकारियों को मतदान बूथ मूलभूत सुविधाओं को मतदान दिवस के दो दिन पूर्व तक दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। स्थानीय स्तर पर ग्राम पंचायत में जो व्यवस्था मतदान बूथो के लिए बिजली पानी रैंप छाया इत्यादि को व्यवस्था पूर्ण कर ली जावे।