छत पर सोया परिवार, नीचे चोर जेवरात व नकदी चुरा ले गए
बीकानेर। परिवार के लोग घर में सो रहे थे इस दौरान घर में घुसे चोर सोने-चांदी के जेवरात व नकदी चोरी कर ले गए। घटना खाजूवाला थाना क्षेत्र की है। इस संबंध में खाजूवाला तावणिया कॉलोनी निवासी विष्णुदत ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
चोरी की घटना 21 मई की रात को हुई। परिवादी ने बताया कि वह अपने परिवार सहित 21 मई की रात को अपने घर में सो रहा था। अज्ञात चोर द्वारा घर में घुसकर सोने-चांदी के आभूषण व पांच हजार रुपए नकदी चोरी कर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।