मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचे बीकानेर
![मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचे बीकानेर](https://bikanernews.in/wp-content/uploads/2024/01/IMG-20240120-WA0021-2048x1254-1.jpg)
बीकानेर न्यूज़। 20 जनवरी 2024 : राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अभी कुछ देर पहले ही बीकानेर के नाल एयरपोर्ट पहुंचे। मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ,बीकानेर पूर्व विधायक सिद्धि कुमारी ,पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास के साथ संभागय आयुक्त उर्मिला राजोरिया बीकानेर रेंज आईजी ओमप्रकाश पासवान ने भी अगवानी की और गॉड ऑफ ऑनर के साथ बीकानेर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का स्वागत किया गया।
![मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचे बीकानेर](https://bikanernews.in/wp-content/uploads/2024/01/IMG-20240120-WA0026-2048x1365-1.jpg)
![](https://bikanernews.in/wp-content/uploads/2024/09/बीकानेर-न्यूज़-पोर्टल-पर-अपना-विज्ञापन-कराए.jpg)
![bikanernews](https://bikanernews.in/wp-content/uploads/2024/10/www.bikanernews.in_.jpg)