बीकानेर: हाईटेंशन लाइन से बिजली चोरी, करंट से ऊंट की मौत
बीकानेर। : बीकानेर के तेहनदेसर विद्युत उपखंड के गांव साजनसर में हाईटेंशन लाइन से बिजली चोरी का मामला सामने आया है। इस घटना में बिजली के तारो के चपेट में आने से एक ऊंट की करंट से मौत हो गई। घटना तेहनदेसर विद्युत उपखंड के गांव साजनसर की है जहा खेत मालिक टीकूराम ने अपने कुए पर हाईटेंशन लाइन से अवैध रूप से तार लगाकर बिजली चोरी कर रहा था। कल 14 मार्च 2024 को चिमनाराम नायक ऊंट गाड़ा लेकर जा रहा था। टीकूराम द्वारा लगाए गए अवैध तारों के संपर्क में आने से ऊंट की करंट से मौत हो गई। इस घटना में दो व्यक्ति भी झुलस गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।