बीकानेर ब्रेकिंग : शिक्षा मंत्री ने इस स्कूल में किया औचक निरीक्षण, अव्यवस्थाओ को लेकर दिए निर्देश
बीकानेर, दिनांक: 15 मार्च 2024 । शिक्षा मंत्री मदन दिलावर शुक्रवार सुबह बीकानेर पहुंचे। इस दौरान भाजपा नेताओं की ओर से शिक्षा मंत्री का स्वागत किया गया। इसके बाद शिक्षा मंत्री दिलावर अचानक स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे। जानकारी के अनुसार शिक्षा मंत्री ने केवलराम की बगीची स्कूल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान स्कूल में शौचालय गंदे मिले। पीने के पानी के नल भी टूटे हुए मिले।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए, शिक्षा मंत्री ने स्कूल प्रशासन को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, “शिक्षा के क्षेत्र में सुधारों को प्राथमिकता देते हुए, हमें सुनिश्चित करना चाहिए कि स्कूलों में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हों। टूटे हुए साधनों से बच्चों को परेशानी हो सकती है, और हमें इसे तत्काल सुधारना चाहिए।” इसको लेकर शिक्षा मंत्री नाराज दिखे और इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।