Thursday, February 6, 2025
HomeBikanerबीकानेर के लाडले ने डिसिप्लिन, फोकस और विजन से छोटी उम्र में...

बीकानेर के लाडले ने डिसिप्लिन, फोकस और विजन से छोटी उम्र में पाया बड़ा मुकाम, बना आइएएस

बीकानेर के लाडले ने डिसिप्लिन, फोकस और विजन से छोटी उम्र में पाया बड़ा मुकाम, बना आइएएस
बीकानेर। पुलिस थाना जसरासर क्षेत्र के गांव बेरासर निवासी अशोक सोनी का यूपीएससी चयन हुआ।
ग्रामीणो ने बताया कि अशोक पुत्र सीताराम सोनी गांव में ही रहते है इनका यूपीएससी में चयन हुआ जिन्होंने 793 वीं रेंक हासिल की। जैसे ही गांव में इसकी जानकारी मिली तो गांव में ख़ुसी का माहौल बन गया परिजनों व ग्रामीणों ने एक दूसरे को मिठाई खिला कर ख़ुसी जाहिर की।

 
bikanernews
- Advertisment -

Most Popular