खेत में बनी पानी की डिग्गी में डूबने से 10 वर्षीय बच्चे की मौत
बीकानेर। खेत में खेलते हुए एक 10 वर्षीय बालक असमय काल का ग्रास बन गया। क्षेत्र के गांव झंझेऊ की रोही में छतरसिंह पुत्र रामसिंह के खेत मे काश्तकार संपत सिंह निवासी राऊटिब्बा, चुरू का 10 वर्षीय बालक लक्ष्यसिंह की आज सुबह डिग्गी में डूबने से मौत हो गई है। परिजन खेत में काम कर रहे थे और दौड़ कर बालक को देखा तब तक उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में मातम छाया है और पिता का हाल बेहाल हो गया। हैड कांस्टेबल आवड़दान मौके पर पहुंचे और बालक के शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है।