बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, एक साथ पकड़ी इतनी बाइकें,देखे वीडियों
बीकानेर। पिछले काफी दिनों से शहर के अलग अलग जगहों से बाइक पार हो रही थी जिसको लेकर पुलिस काफी परेशान हो रखी थी। तथा आमजन भी बेहद परेशान थे। इसको लेकर पुलिस अधीक्षक ने एक टीम का गठन किया जिसने कार्यवाही करते हुए दो चोरों को दबोचा जिनसे करीब 12 मोटरसाइकिल बरामद की है। बीछवाल पुलिस ने चोरों ने से बाइकें बरामद की है।
![](https://bikanernews.in/wp-content/uploads/2024/09/बीकानेर-न्यूज़-पोर्टल-पर-अपना-विज्ञापन-कराए.jpg)
![bikanernews](https://bikanernews.in/wp-content/uploads/2024/10/www.bikanernews.in_.jpg)