बड़ी खबर: यूवती को जबरन बाइक पर बिठा ले गया खेत में, किया दुष्कर्म
बीकानेर न्यूज़। जिले के शेरूणा थाना क्षेत्र में एक यूवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़िता के भाई ने थाने में मामला दर्ज करवाते हुए बताया की शुक्रवार दोपहर उसकी बहन को रास्ते में से उसी के गांव के एक युवक ने अपनी मोटरसाइकिल पर बिठाया और शेरूणा गांव की रोही में स्थित खेत में ले गया। आरोपी ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कारवाही सुरु कर दी है।
![](https://bikanernews.in/wp-content/uploads/2024/09/बीकानेर-न्यूज़-पोर्टल-पर-अपना-विज्ञापन-कराए.jpg)
![bikanernews](https://bikanernews.in/wp-content/uploads/2024/10/www.bikanernews.in_.jpg)