Thursday, February 6, 2025
HomeBikanerबाइक सवार को बोलेरो ने मारी टक्कर, युवक गम्भीर घायल

बाइक सवार को बोलेरो ने मारी टक्कर, युवक गम्भीर घायल

बाइक सवार को बोलेरो ने मारी टक्कर, युवक गम्भीर घायल

बीकानेर न्यूज़। लाखनसर गांव के एक युवक को पिकअप गाड़ी ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। इस संबंध में युवक के चाचा ने मामला दर्ज करवाया है। बजरंग स्वामी ने बताया कि उसका 22 साल का भतीजा सुनील के साथ 25 सितंबर की शाम करीब 4.30 बजे वह बाइक से लाखनसर से आड़सर जाते हुए रास्ते में एक खेत के पास रूके। तभी सामने से आ रही एक बोलेरो ने जिसमें लाखनसर निवासी दुर्गाराम जाट सवार था। उसने साइड में खड़े सुनील को टक्कर मारकर घायल कर दिया। बाइक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

 
bikanernews
- Advertisment -

Most Popular