बीकानेर: गाड़ी को टक्कर मार 20 से अधिक लोगो ने की मारपीट, नगदी छीनी
बीकानेर न्यूज़। एक यूवक के साथ बोलेरो गाडिय़ों में सवार होकर आए 20 से अधिक युवकों द्वारा गाड़ी को टक्कर मारने और मारपीट कर छीना झपटी करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में बीछवाल पुलिस थाने में बादनू निवासी नत्थुराम पुत्र मोतीराम ने चार बोलेरो कैंपर गाडिय़ों में मौजूद 20 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना शोभासर टोल के पास 23 सितम्बर की शाम की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि वह अपनी गाड़ी से जा रहा था। इसी दौरान आरोपित गाडिय़ों में सवार होकर आए। चार बोलेरो गाडिय़ों में सवार होकर आए आरोपित ने उसकी गाड़ी को टक्कर मारी। जिसके बाद आरोपित ने परिवादी के साथ मारपीट की और पांच हजार रूपए छीनकर ले गए। पुलिस ने प्रार्थी के रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।