Home Bikaner शनिवार को बीकानेर के इन क्षेत्रों में होगा चार घंटे का पावर...

शनिवार को बीकानेर के इन क्षेत्रों में होगा चार घंटे का पावर कट

शनिवार को बीकानेर के इन क्षेत्रों में होगा चार घंटे का पावर कट

बीकानेर। विद्युत निगम द्वारा जीएसएस/फीडर के रखरखाव, पेड़ों की छंटाई और अन्य आवश्यक कार्यों के चलते शनिवार, 25 जनवरी को बीकानेर के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग समय पर बिजली कटौती का शेड्यूल निम्नलिखित है:

प्रातः 09:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक:

  • विद्या विहार स्कूल के पास
  • हरिराम गौशाला
  • महावीर चौक
  • हरिराम जी मंदिर
  • चोपड़ा बाड़ी
  • भटाड़ स्कूल के पास
  • सारदा चौक
  • रणक चोपड़ा मोहल्ला
  • बद्री भेरू मंदिर के पास का क्षेत्र

प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक:

  • पाबू चौक
  • इंदिरा चौक
  • वार्ड नंबर 2, भीनासर
  • शारदा चौक
  • गौरी जी कुआं
  • रेगरों का मोहल्ला
  • मुख्य बाजार
  • चित्रा आइस फैक्ट्री
  • गंगाशहर 4 पोल
  • डागा गेस्ट हाउस
  • खिलाड़ी चौक
  • हरिजन बस्ती
  • बाबू चौक
  • बांठिया गर्ल्स स्कूल
  • गोलछा मोहल्ला
  • चांदमल जी का बास
  • भीनासर 4 पोल
  • मुरली मनोहर मैदान
  • राम राज्य चौक
  • सुथारों का बास
  • वार्ड-22
  • जवाहर स्कूल
  • कुम्हारों का मोहल्ला
  • रामदेव कॉलोनी
  • विनायक नगर
  • कस्तूरी नगर
  • मंगलम कॉलोनी
  • अन्य समीपवर्ती क्षेत्र

प्रातः 09:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक:

  • हॉर्स फार्म
  • कैमल फार्म
  • कीन कॉलेज
  • विजयवर्गीय ढाणी
  • वसुंधरा कॉलोनी
  • कल्ला फैक्ट्री
  • गौतम नगर
  • कल्ला जी पेट्रोल पंप के पास
  • जोड़बीड़ कॉलोनी
  • रेलवे स्टेशन कैमल फार्म
  • ट्रीट प्लांट
  • मेहता कूलर फैक्ट्री के पास
  • गाडवाला रोड

निवेदन:
इन क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों से अपील है कि वे बिजली कटौती के मद्देनजर अपने कार्यों की योजना पहले से बना लें। बिजली आपूर्ति बहाल होने के बाद किसी भी समस्या की स्थिति में संबंधित क्षेत्र के विद्युत विभाग से संपर्क

करें।

 

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version