Thursday, February 6, 2025
HomeNokhaखेत में फटा ट्रांसफार्मर, करंट की चपेट में आने से किसान की...

खेत में फटा ट्रांसफार्मर, करंट की चपेट में आने से किसान की मौत।

खेत में फटा ट्रांसफार्मर, करंट की चपेट में आने से किसान की मौत। 

बीकानेर न्यूज़। 11 जनवरी 2024 : खेत में करंट की चपेट में आ जाने से एक किसान की मौत हो गई। घटना देसलसर गांव की रोहि की है। जहा रामदयाल बिश्नोई ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया की उसके पिताजी खेत में कृषि का कार्य कर रहे थे तभी खेत में ट्यूबवैल के पास लगे ट्रांसफार्मर में तेज धमाका हुआ और आग लग गई। वही पास में ही उसके पिताजी काम कर रहे थे जो भागते हुए स्विच रूम में गए। वहां पर करंट फैला हुआ था। उसके पिता करंट की चपेट में आ गए। तुरंत बिजली सप्लाई को रुकवाया गया और परिवार के सदस्य उन्हें संभालने गए तब वे बेहोश थे। बेहोशी की अवस्था में तुरंत उन्हें अस्पताल ले कर जाया गया जहा डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

खेत में फटा ट्रांसफार्मर, करंट की चपेट में आने से किसान की मौत।
खेत में फटा ट्रांसफार्मर, करंट की चपेट में आने से किसान की मौत।
 
bikanernews
- Advertisment -

Most Popular