डूंगर कॉलेज के बाहर छात्रों ने किया प्रदर्शन,हाईवे किया जाम, देखें वीडियो।
बीकानेर न्यूज़। 16 जनवरी 2024 : RAS मेन्स की परीक्षा तिथि को आगे बढ़ाने की मांग को लेकर आज डूंगर कॉलेज के आगे एनएसयूआई छात्रों दवारा हाईवे को जाम कर विरोध-प्रदर्शन किया गया। NSUI प्रेसिडेंट कृष्ण कुमार गोदारा के नेतृत्व में सैकड़ों छात्रों ने सड़क पर उतरकर विरोध-प्रदर्शन किया।प्रदर्शन के दौरान स्टूडेंट्स ने नेशनल हाईवे पर टायर जलाकर जाम किया,जिससे काफी समय तक ट्रैफिक बाधित हुआ और एकबारगी हाईवे पर लंबा जाम लग गया।
NSUI प्रेसिडेंट ने आरएएस भर्ती परीक्षा के मैन एग्जाम की तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर अभ्यर्थी आंदोलनरत है, जिनके समर्थन में आज डूंगर कॉलेज के छात्रों ने राजमार्ग जामकर सरकार को यह बताने का प्रयास किया है कि इस आंदोलन में अभ्यर्थी अकेले नहीं है, बल्कि प्रदेश का प्रत्येक छात्र उनके साथ है। आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों की मांग नहीं मानी गई तो उग्र आंदोलन करने की जरूरत पड़ी तो छात्र पीछे नहीं हटेंगे।
देखे वीडियो:-
#Bikaner : NSUI छात्रों का जमकर विरोध प्रदर्शन
डूंगर कॉलेज के बाहर हाईवे किया जाम, टायर जलाकर कर रहे प्रदर्शन से लगा वाहनों का लंबा जाम, RAS परीक्षा को पोस्टपांड करने की कर रहे मांग, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार गोदारा के नेतृत्व में प्रदर्शन@nsui @CongressBikaner— Bikaner News (@ivnnewsbikaner) January 16, 2024
![](https://bikanernews.in/wp-content/uploads/2024/09/बीकानेर-न्यूज़-पोर्टल-पर-अपना-विज्ञापन-कराए.jpg)
![bikanernews](https://bikanernews.in/wp-content/uploads/2024/10/www.bikanernews.in_.jpg)