श्री डूंगरगढ़: युवक ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या।
बीकानेर न्यूज़। 16 जनवरी 2024 : श्री डूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव बिग्गा में एक युवक ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिग्गा निवासी मुकेश पुत्र सुगनाराम ने सोमवार देर रात घर के कमरे में लटक कर आत्महत्या कर ली। मुकेश सोमवार रात खाना खा कर घर के ऊपर बने कमरे में सोने गया जहा रात 12 बजे के बाद खुद ही फांसी लगा ली सुबह परिजनों को घटना का पता चला जिसके बाद पुलिस को सुचना दी गई। पुलिस दवारा मोके पर पहुँच कर शव को श्री डूंगरगढ़ के सरकारी अस्पताल लाया गया जहा से पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सोपा गया। मुकेश ने आत्महत्या क्यों की यहाँ अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच सुरु कर दी है।