Tuesday, December 3, 2024
HomeCOUNTRYआरबीआइ की कार्रवाई कोटक महिंद्रा नहीं जोड़ सकेगा नए ग्राहक

आरबीआइ की कार्रवाई कोटक महिंद्रा नहीं जोड़ सकेगा नए ग्राहक

BC
आरबीआइ की कार्रवाई कोटक महिंद्रा नहीं जोड़ सकेगा नए ग्राहक
नई दिल्ली । आरबीआइ ने कोटक महिंद्रा बैंक को ऑनलाइन या मोबाइल बैंकिंग के जरिए नए ग्राहक जोड़ने और नए क्रेडिट कार्ड्स जारी करने पर रोक लगा दी है। हालांकि आरबीआइ ने कहा कि बैंक मौजूदा ग्राहकों को सभी सेवाएं उपलब्ध कराता रहेगा। इनमें क्रेडिट कार्ड कस्टमर्स शामिल हैं।

आरबीआइ ने बताया, 2022-23 के लिए आइटी एग्जामिनेशन के दौरान बैंक में कई प्रकार की कमियों को लेकर चिंताएं जाहिर की गई थीं। बैंक तय समय में इन चिंताओं का समाधान करने में विफल रहा। आरबीआइ ने कहा कि आइटी इंफ्रास्ट्रक्चर और आइटी रिस्क मैनेजमेंट फ्रेमवर्क के अभाव में बैंक के कोर बैंकिंग सिस्टम, उसके ऑनलाइन और डिजिटल बैंकिंग चैनल्स ने किई बार आउटेज का सामना किया। इस महीने 15 अप्रेल को भी सेवाएं ठप हुई थीं, जिससे ग्राहकों को परेशानी उठानी पड़ी।

 
bikanernews
- Advertisment -

Most Popular