एमजीएसयू: आज से शुरू होगी पीजी परीक्षाएं
बीकानेर । महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय की ओर से कॉलेजों में गुरुवार से पीजी की परीक्षाएं शुरू होंगी। विवि के परीक्षा नियंत्रक राजाराम चोयल ने बताया कि संभाग के 100 केंद्रों पर परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। इसमें करीब 1 लाख विद्यार्थी हिस्सा लेंगे। विवि की ओर से एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं। सरकारी कॉलेजों के विद्यार्थी विवि की वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर सकेंगे। दो अलग-अलग परियों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।