Saturday, October 12, 2024
HomeBikanerएक ही पेड़ पर लटके मिले युवक युवती के शव

एक ही पेड़ पर लटके मिले युवक युवती के शव

bc
bikanernews

एक ही पेड़ पर लटके मिले युवक युवती के शव

बीकानेर न्यूज़। बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में लिखमीसर उतरादा गांव के क्रिकेट मैदान से एक युवक और युवती पेड़ से लटक गए। दोनों के शव रविवार सुबह पेड़ से लटके हुए मिले हैं। दोनों के शव अब पेड़ से उतारकर मॉर्च्युरी में रखे जा रहे हैं, जहां पोस्टमॉर्टम होगा। पुलिस इसे सुसाइड का मामला मानकर जांच कर रही है। श्रीडूंगरगढ़ के इस गांव में रविवार के कारण बच्चे क्रिकेट खेलने गए तो एक पेड़ पर युवक और युवती झूलते हुए मिले। बच्चों ने परिजनों को बताया तो यहां मौके पर लोग पहुंच गए। सूचना मिलने पर श्रीडूंगरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। दोनों युवक-युवती लिखमीसर उतरादा गांव के ही बताये जा रहे हैं। युवक का नाम राकेश कुमार बताया जा रहा है, जबकि लड़की की शिनाख्त की जा रही है। दोनों अलग अलग समाज से बताए जा रहे हैं। ऐसे में इसे प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला माना जा रहा है, हालांकि पुलिस इस मामले में फिलहाल मौन है।

- Advertisment -

Most Popular