अज्ञात विषाक्त पदार्थ खाने से युवक की मौत
बीकानेर न्यूज़। श्री डूंगरगाह क्षेत्र में एक 33 वर्षीय युवक की अज्ञात पदार्थ खा लेने से तबीयत बिगड़ गई और दौराने ईलाज युवक की मौत हो गई। गांव बीरमसर निवासी 60 वर्षीय भैराराम पुत्र पन्नाराम मेघवाल ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसके 33 वर्षीय बेटे मुखराम ने 26 मई को अज्ञात पदार्थ खा लिया जिससे उसकी तबीयत खराब हो गई। परिजन उसे अस्पताल ले गए जहां ईलाज के दौरान सोमवार को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया।