Sunday, September 15, 2024
HomeBikanerकल शहर के अधिकतर हिस्सों में रहेगी 3 घंटे बिजली कटौती

कल शहर के अधिकतर हिस्सों में रहेगी 3 घंटे बिजली कटौती

Facility to make card at office or home available

कल शहर के अधिकतर हिस्सों में रहेगी 3 घंटे बिजली कटौती

बीकानेर। विद्युत तंत्र के रख रखाव के लिए सोमवार 22 अप्रेल को से प्रात: 07.30 10:30 बजे तक निम्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। शास्त्री पार्क, वृंदावन एन्क्लेव फेज-2 का क्षेत्र। 07.00 बजे से 08:30 बजे तक पिंजरा पोल गौशाला, नया शहर पानी की टंकी, एम-एम ग्राउंड के पीछे का एरिया, रिलायंस टावर डी.टी.आर के पास, ईदगाह बड़ी मस्जिद के सामने, पुष्करणा स्टेडियम के पीछे का एरिया, विवेक नाथ बनेची, नथुसर कुआ (अशोक जी की चौकी के पास का एरिया), भेरू जी चौक नाथूसर बास, लोड-मोड के बगीची के पास का एरिया, ब्रहम बागीची के पास का एरिया, नेताजी भवन, माहेश्वरी भवन, लतीमल माताजी, धर्मनगर द्वार, विश्वकर्मा गेट, गौशाला, गौशाला के पास का क्षेत्र, बीसा जी के बड़े के पास, गजनेर रोड, कोठारी के सामने नंदू महाराज डी.टी.आर. लाल गढ़ रेलवे अस्पताल, गुरुद्वारा कॉलोनी, सर्वोदय बस्ती, कृपाल भेरू मंदिर के पास, नरसिंह सागर तालाब, मेघवालो का मोहल्ला, मोती महाराज डी.टी.आर. सर्वोदय बस्ती, खड़े वाला डी.टी.आर., सेंट एन.एन. स्कूल के पास का एरिया, मनोज दाल मिल के पास का एरिया, मोर पंख भवन, हरिजन बस्ती, डूडी पेट्रोल पंप, अंत्योदय नगर, हसन पार्षद वाला डी.टी.आर, नया पीर दरगाह, माखन भोग, सर्वोदय वस्ती, सुभाष प्रसाद क्षेत्र, चलानी ऊनी गिल, खाकी बाबा बिल्डिंग, कोठारी के सामने, शहीद भगत सिंह कॉलोनी, मुर्गा मैद्रान, वून बरगीकरण मिल क्षेत्र, लक्ष्मी ऊनी मिल, डूडी पेट्रोल पंप के सामने एस.बी.आई बैंक, रंगोलाई महादेव मंदिर के पास, कब्रिस्तान के सामने, एडवोकेट रणजीत सिंह के घर के पास, बाल गोविंदन स्कूल के पास, चोटिये के प्याऊ के पास, मन्नू जी की चक्की, नधूसर बास, हरिजन बस्ती, एम.एम. ग्राउंड के पास का एरिया, मोहन कबाड़ी के पास का एरिया, ब्राहमणो का मोहल्ला, पूगल रोड गणेश मोटर के पास का एरिया, हनुमान जी मंदिर पुगल रोड के पात्स, हनुमान जी मंदिर, डूडी स्टैंड के पास का एरिया, बंगला नगर, बी.एस.टी.सी स्कूल के पास, रिया, पूगल रोड, जाटो का मोहल्ला, भेरू जी की थान, ओड्डो की शान, गुजरो का मोहल्ला, गंगाजल परिषद के पास का एरिया, प्रेस के पास का एरिया, मेन रोड, गोपाल गहलोत के पास का एरिया, मन मोहन स्कूल के पास एरिया, कड़वासरा चक्की, सब्जी मंडी के सामने, फुगल रोड, कपिल आइस फैक्ट्री के पीछे का एरिया, एफ.सी.आइ. रोड, पुराने शिव मंदिर के पास का एरिया, एफ.सी.आइ. गोदाम, सब्जी मंडी बैंक साइड, इस्लाम नगर उन मंडी के पीछे का एरिया, शिव स्टूडियो, बंगला नगर, चुंगी चौकी, जैसलमेर रोड, बंगला नगर, नाल रोड, अंसल कॉलोनी, कृष्ण विहार, गंगा सिंह महाराजा विश्वविद्यालय, विश्वकर्मा कॉलोनी, गणेश कॉलोनी, रंगा कॉलोनी, एफ.सी.आई गोदाम के पीछे, गणगौर स्कूल के पास, मुस्तफा मस्जिद, एम.आर.एफ. टायर शोरूम, भाया होटल, जालू जी की खेड़ी, सरकारी स्कूल के पास, वैलिएंट स्कूल, बडू मार्केट का क्षेत्र।

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

  1. […] बीकानेर। जिले में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातों के तहत घर में सेंधमारी कर चोर आधा किलो चांदी सहित लाखों रुपए के आभूषण चोरी कर ले गए। मकान मालिक को चोरी की वारदात का सुबह पता चला जब अलमारी के तारे टूटे हुए सामान फर्श पर बिखरा हुआ मिला । इस संबंध में खाजूवाला थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार चक 3 पीएचएम निवासी आदुराम पुत्र भोमाराम भील की ओर से दी गई लिखित रिपोर्ट में बताया कि चोर सेंधमारी कर आधा किलो चांदी, 2 तोला सोना, वाशिंग मशीन, सिलाई मशीन, फोटोकोपी मशीन, व अन्य घरेलु सामान चोरी कर ले गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। […]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments