ठंड से अकड़ने से युवक की मौत, सुबह सड़क किनारे मिला शव।
बीकानेर न्यूज़। 01 जनवरी 2024 : सड़क किनारे युवक का शव मिलने की खबर सामने आयी है। घटना श्रीडूंगरगढ़ के गांव बाड़ेला की है। जहां पर युवक का शव मिला है। श्री डूंगरगढ़ के गांव बाड़ेला गाँव की रोहि में सड़क किनारे युवक का शव मिलने की खबर सामने आयी है। मृतक युवक की पहचान बाड़ेला निवासी 31 वर्षीय बृजलाल पुत्र लालााराम के रूप में हुई है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बृजलाल रविवार को अपने पिता के साथ बीदासर गया था और वहां से वापस आते समय दोनो बस से एक साथ ही उतरे थे। जिसके बाद पिता और पुत्र आगे पीछे हो गए थे।
आशंका जताई जा रही है की रातभर सड़क के किनारे पड़े रहने के चलते ठड से उसकी मौत हो गयी है। सुबह रास्ते से जाने वाले लोगो दवारा घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया हैं।
Related
[…] ठंड से अकड़ने से युवक की मौत, सुबह सड़क … […]