वृद्ध महिला के साथ मारपीट कर गले से निकाले 9 सोने के फुलडे, मामला दर्ज।
बीकानेर न्यूज़। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में एक 70 वर्षीय वृद्धा से मारपीट का मामला थाने में दर्ज हुआ है। गांव कल्याणसर पुराना निवासी ज्यानीदेवी पत्नी फुसाराम जाट ने गांव लिखमीसर उत्तरादा निवासी उदाराम जाट व उसके पुत्र सुखराम के खिलाफ आरोप लगाए है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 20 अप्रैल की शाम 8 बजे उसके घर के सामने एक पिकअप गाड़ी रूकी जिससे आरोपी उतरे और गंदी गालियां देने लगे। परिवादिया के मना करने पर उसे पकड़ लिया व उसके गले से 9 सोने के फुलड़े निकाल लिए। उसे घसीटते हुए मारपीट की और उसकी संदूक से 50 हजार रुपए निकाल ले गए। पीड़िता की बहू ने बीच बचाव किया तो उसे भी जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई रविंद्र सिंह को दी है।
[…] खुलासा न्यूज़। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में एक 70 वर्षीय वृद्धा से मारपीट का मामला थाने में दर्ज हुआ है। गांव कल्याणसर पुराना निवासी ज्यानीदेवी पत्नी फुसाराम जाट ने गांव लिखमीसर उत्तरादा निवासी उदाराम जाट व उसके पुत्र सुखराम के खिलाफ आरोप लगाए है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 20 अप्रैल की शाम 8 बजे उसके घर के सामने एक पिकअप गाड़ी रूकी जिससे आरोपी उतरे और गंदी गालियां देने लगे। परिवादिया के मना करने पर उसे पकड़ लिया व उसके गले से 9 सोने के फुलड़े निकाल लिए। उसे घसीटते हुए मारपीट की और उसकी संदूक से 50 हजार रुपए निकाल ले गए। पीड़िता की बहू ने बीच बचाव किया तो उसे भी जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई रविंद्र सिंह को दी है। […]