Saturday, October 12, 2024
HomeBikanerटोल नाके पर तोड़फोड़ कर पहुंचाया 10 लाख का नुकसान, 20 हजार...

टोल नाके पर तोड़फोड़ कर पहुंचाया 10 लाख का नुकसान, 20 हजार रुपए नकद ले गए

bc
bikanernews

टोल नाके पर तोड़फोड़ कर पहुंचाया 10 लाख का नुकसान, 20 हजार रुपए नकद ले गए

बीकानेर न्यूज़। पारवा टोल नाके पर मारपीट और तोड़फोड़ करने, 20 हजार रुपए नकद के साथ अन्य उपकरण लूटकर ले जाने का मामला दर्ज हुआ है। पुरानी छावनी ग्वालियर मध्यप्रदेश निवासी अनुराग प्रतापसिंह ने मुकदमा दर्ज करवाया कि वह पारवा टोल नाके का मैनेजर है। 27 मई की रात को एक ट्रक चाल शराब के नशे में आया और टॉल देने से मना करने लगा। उसे समझाया तो गालियां निकाली। वह नहीं माना और गाड़ी से रास्ता रोक दिया। हाइवे पर जाम लग गया। अपने साथियों को फोन कर बुलाया और टोल नाके पर तोड़फोड़ शुरू कर दी। एक बूथ के अंदर से करीब 20 हजार रुपए नकद, एक मोबाइल सहित अन्य सामान लूटकर ले गया। टोल कर्मियों के साथ भी मारपीट की। उसने एनएचएआई को करीब 10 लाख रुपए का नुकसान पहुंचाया।

- Advertisment -

Most Popular