Sunday, December 15, 2024
HomeBikaner17 वर्षीय नाबालिग लड़की घर से गायब

17 वर्षीय नाबालिग लड़की घर से गायब

BC

 17 वर्षीय नाबालिग लड़की घर से गायब,परिजनों को हुआ बुरा हाल। 

बीकानेर न्यूज़। 19 जनवरी 2024 :बीकानेर शहर में एक 17 साल नाबालिग युवती से लापता हो गई। परिजनों ने बीकानेर के कोतवाली पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाते हुवे बताया की छबीली घाटी में हरिरामजी मंदिर के पास युवती कल दोपहर ढाई बजे से लापता है।

परिजनों दवारा खोजबीन करने पर युवती का कही भी पता नहीं लग पाया।
कोतवाली पुलिस दवारा मामला दर्ज कर युवती की खोजबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने आशंका जताई है की युवती ट्रैन से बीकानेर से बाहर गई है। फ़िलहाल जाँच जारी है।

 

 
bikanernews
- Advertisment -

Most Popular