21 वर्षीय युवक ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या, क्षेत्र में फैली सनसनी
बीकानेर। 21 वर्षीय युवक ने फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। घटना कोलायत थाना क्षेत्र के दिवलाई तलाई, मढ़ की है। जहां मढ़ निवासी तनवीर (21) पुत्र भागीरथ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस संबंध में मृतका के चाचा मदनलाल ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। जिसमें बताया कि उसके छोटे भाई भागीरथ का लड़का तनवीर जो रामा चौधरी के वाशिंग प्लांट पर अपने खुद का ट्रैक्टर चलाता था,
जो सुबह छह बजे ट्रैक्टर लेकर प्लांट पर कार्य करने चला जाता तथा शाम को सात-आठ बजे तक वापस आ जाता था। कल होली की छुट्टी होने के कारण करीब छह बजे तक घर पर ही था। बाद में होली के प्रोग्राम का कहकर घर से चला गया था। लेकिन सुबह गांव वाला कोई व्यक्ति दिवलाई तलाई के पास से गुजरा तो उसने एक वयक्ति को फांसी पर लटका देखा। जो उसके भतीजे का था। मदनलाल ने बताया कि उसके भतीजे तनवीर की मौत पर परिवार को किसी प्रकार का कोई सक सुबा नहीं है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।