Monday, February 17, 2025
HomeBikanerखेत में बनी ढाणी में लगी भीषण आग, तीन भेस व चार...

खेत में बनी ढाणी में लगी भीषण आग, तीन भेस व चार गायों की जलकर मौत।

खेत में बनी ढाणी में लगी भीषण आग, तीन भेस व चार गायों की जलकर मौत।

बीकानेर न्यूज़। खाजूवाला क्षेत्र के चक 4 डीएलएम के मंजूर खां पुत्र अल्लाहबख्श के खेत में बने झोपड़े में बुधवार दोपहर दो बजे अचानक आग लगने से तीन भैंस और चार गायों की जलने से मौत हो गई। मौके पर सरपंच प्रतिनिधि गुलाब नबी व एलएसए टीकुराम पहुंचे। तब तक आग पर खेत में बने ट्यूबवेल से आग पर काबू पा लिया गया था। सरपंच प्रतिनिधि ने दूरभाष पर बात कर तहसील प्रशासन को घटना के बारे में अवगत करवाया व पीड़ित किसान को उचित मुआवजा दिलवाने की मांग रखी। स्थानीय प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसा आग की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं है।

 
bikanernews
- Advertisment -

Most Popular