बीकानेर ब्रेकिंग: नाबालिग लडक़े ने नाबालिग लडक़ी को पहले डराया फिर दुष्कर्म कर बनाया अश्लील वीडियों
बीकानेर। लूणकरणसर पुलिस थाना क्षेत्र के एक गाव की नाबालिग लडक़ी को उसी गांव के नाबालिग लडक़े ने बहला फुसलाकर कर अश्लील वीडियो बनाकर दुष्कर्म किया। इसे लेकर नाबालिग लडक़े पर मामला दर्ज किया गया है।
बीकानेर से जोधपुर ले गया था थानाधिकारी गणेश कुमार ने बताया कि पुलिस थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग लडक़ी के पिता ने उसी गांव के नाबालिग लडक़े पर अपनी नाबालिग लडक़ी को बहला फुसलाकर गांव से बीकानेर व बीकानेर से स्लीपर बस में जोधपुर ले गया। रास्ते में अश्लील वीडियो बनाकर डरा धमकाकर नाबालिग लडक़ी के साथ दुष्कर्म किया। इन आरोपों के साथ पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
पुलिस ने बताया कि 14 जनवरी को नाबालिग के पिता ने गुमशुदगी की स्नढ्ढक्र दर्ज करवाई थी। पुलिस ने नाबालिग लडक़ी को बरामद कर बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया। जहां से नाबालिग लडक़ी को नारी निकेतन भेज दिया गया। नारी निकेतन से आने के बाद नाबालिग लडक़ी ने घटना बताई। पुलिस ने आरोपी नाबालिग लडक़े के खिलाफ पॉक्सो में मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।