अवैध हथियार के खिलाफ कार्रवाई, देसी पिस्टल और कारतूस सहित एक युवक गिरफ्तार
बीकानेर न्यूज़। अवैध हथियारों के खिलाफ छत्तरगढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी युवक के पास से अवैध देशी कट्टा और जिंदा कारतूस जब्त किए है। पुलिस ने बताया कि चक 14 केपीडी किशनपुरा निवासी राजकुमार पुत्र बनवारीलाल को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से देशी कट्टा व जिंदा कारतूस बरामद किया। ऐसे में आरोपी को गिरफ्तार कर आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। जिसकी आगामी जांच थानाधिकारी संदीप कुमार द्वारा की जाएगी। अवैध हथियार के खिलाफ कार्रवाई, देसी पिस्टल और कारतूस सहित एक युवक गिरफ्तार