Sunday, February 16, 2025
HomeSri Dungargarhघर से राम-रमी करने निकले बुजुर्ग को बाइक सवार ने मारी टक्कर,...

घर से राम-रमी करने निकले बुजुर्ग को बाइक सवार ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान हुई मौत

घर से राम-रमी करने निकले बुजुर्ग को बाइक सवार ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान हुई मौत 

बीकानेर। सोमवार धुलंडी के मौके पर अपने गांव में राम-रमी के लिए निकले एक बुजुर्ग को एक बाईक सवार ने टक्कर मार दी। त्यौंहार की शाम को हुए इस हादसे में वृद्ध की मौत हो गई। श्रीडूंगरगढ़ थाने के एएसआई हेतराम ने बताया कि गांव कल्याणसर नया निवासी 80 वर्षीय वृद्ध तोलाराम जाट गांव की गली में से गुजर रहे थे।

तभी एक बाईक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी, घटना में तोलाराम गंभीर रूप से घायल हो गए एवं परिजन उन्हें लेकर श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय लेकर आए। जहां दौराने इलाज बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। मृतक के शव का पोस्टमार्टम मंगलवार सुबह करवाया गया एवं शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। वहीं मृतक के पुत्र की रिपोर्ट पर बाईक चालक के खिलाफ मामला दर्ज करने की कार्रवाही हो रही है।

 
bikanernews
- Advertisment -

Most Popular