हनुमान बेनीवाल की जान को बड़ा खतरा, बढ़ाई गई सुरक्षा।
बीकानेर न्यूज़। 26 जनवरी 2024 : राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) की जान की खतरा है. इस बात की इनपुट इंटेलिजेंस एजेंसियों को मिला है. जिसके बाद पूर्व सांसद और खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. नागौर स्थित उनके आवास पर QRT की टीमों की तैनात किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह के जश्न के बीच इंटेलिजेंस एजेंसियों को यह इनपुट मिला है कि खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल की जान को खतरा है. इसके बाद इंटेलिजेंस एजेंसियां तत्काल एक्शन में आ गई और खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल के नागौर आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
अब हनुमान बेनीवाल के आवास पर आने वाले लोगों में से उन्हीं को हनुमान बेनीवाल से मिलने की अनुमति होगी, जिसे QRT द्वारा इजाजत दी जाएगी. कड़ी जांच और सुरक्षा मानकों के बाद ही कोई व्यक्ति हनुमान बेनीवाल से मिल सकेगा. आपको बता दें कि हनुमान बेनीवाल खींवसर के विधायक है और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो भी है. विधायक बनने से पूर्व वे नागौर के सांसद भी रह चुके हैं.