बीकानेर: रात को छत पर सो रहे युवक की नीचे गिरने से मौत
बीकानेर न्यूज़। जिले के नापासर थाना क्षेत्र में एक युवक की छत से गिरने से मौत का मामला सामने आया है। इस सम्बन्ध में गाँव कल्याणसर अगुणा निवासी मृतक के भाई भजनलाल नायक ने थाने पहुँच कर मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया की उसका भाई पोकरराम उम्र 32 वर्ष शराब पीने का आदि था जो रात को अकेला छत पर सौ रहा था रात्रि को लघुशंका के लिए उठा और अँधेरा होने के कारण छत से नीचे गिर गया जिसके कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस द्वारा मर्ग दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।