Sunday, December 15, 2024
HomeBikanerबीकानेर: अवैध डोडा- पोस्त और पिस्तौल के साथ दो युवकों को दबोचा

बीकानेर: अवैध डोडा- पोस्त और पिस्तौल के साथ दो युवकों को दबोचा

BC

बीकानेर: अवैध डोडा- पोस्त और पिस्तौल के साथ दो युवकों को दबोचा

बीकानेर न्यूज़। क्षेत्र के शेरूणा थाना पुलिस लगातार सक्रिय है एवं मंगलवार रात को नाकाबंदी के दौरान दो बड़ी कार्रवाहियां की है। शेरूणा पुलिस ने पहले मामले में गांव शेरूणा के ही निवासी युवक को डोडा पोस्त के साथ तो दूसरे मामले में श्रीडूंगरगढ़ निवासी युवक को पिस्टल व जिंदा कारतुसों के साथ पकड़ा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शेरूणा थानाक्षेत्र में एसआई धर्मपाल ने आम सड़क पर एक थैले में डोडा पोस्त ले जाते हुए शेरूणा निवासी बिरबल पुत्र पन्नाराम जाट को गिरफ्तार किया है। आरोपी से 960 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया गया एवं एनडीपीएस एक्ट में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शेरूणा एसएचओ पवन कुमार करेगें। दुसरे मामले में एएसआई राजकुमार ने थाने के सामने नाकाबंदी कर बीकानेर की और से आ रही गाड़ी को रूकवाया एवं गाड़ी में सवार श्रीडूंगरगढ़ निवासी हरवीर जाट को पिस्टल एवं चार जिंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है, जिसकी जांच एएसआई चैनदान करेगें।

 
bikanernews
- Advertisment -

Most Popular