Sunday, February 16, 2025
HomeBikanerबीकानेर: चलती ट्रेन से गिरने से व्यक्ति की मौत, इस जगह हुआ...

बीकानेर: चलती ट्रेन से गिरने से व्यक्ति की मौत, इस जगह हुआ हादसा

बीकानेर: चलती ट्रेन से गिरने से व्यक्ति की मौत, इस जगह हुआ हादसा

बीकानेर। सुरनाणा गांव के पास रविवार सुबह चलती ट्रेन से गिरने से एक रेलयात्री की मौके पर ही मौत हो गई। लूणकरणसर थानाधिकारी गणेश कुमार ने बताया कि फलौदी के भोजासर थाना क्षेत्र के ग्राम केलनसर निवासी रामनारायण (45) का सुरनाणा के पास रेल पटरियों के पिलर नम्बर 251/7 के पास शव मिला। मौके पर मृतक की पहचान होने पर परिजनों को सूचना दी गई। मृतक के पास संगरिया से लालगढ़-बीकानेर का रेल टिकट मिला है। संगरिया से शनिवार रात सवा 9 बजे टिकट लिया है तथा रात को निकलने वाली यात्री गाड़ी से गिरने से उसकी मौत हो गई। मृतक के शव को लूणकरणसर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

 
bikanernews
- Advertisment -

Most Popular