बीकानेर: इस जगह उत्पात मचा रहे युवकों को पुलिस ने पकड़ा
बीकानेर। पांचू पुलिस ने भारतमाला सड़क पर नाकाबंदी के दौरान देर रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक बोलेरो गाड़ी में सवार लोगों पर कार्रवाई की। सड़क पर गाड़ी को तेज गति से इधर-उधर लहराते हुए उत्पाद मचाते पांच युवकों को गिरफ्तार किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार बोलोरो गाड़ी में चार से पांच युवक सवार थे। यह बार-बार गाड़ी को इधर-उधर घुमा रहे थे। इनकी शिकायत मिली तो किशनासर टोल प्लाजा के पास नाकाबंदी में उनकी गाड़ी आती हुई दिखाई दी। गाड़ी को रुकवाया तो उसमें सवार युवक पुलिस से ही उलझने लगे। इस पर उन्हें उत्पात मचाने पर शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया और बोलेरो गाड़ी को जप्त कर लिया गया।