Saturday, October 12, 2024
HomeBikanerबीकानेर: इस दिन जारी होंगे बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम, सामने आया बड़ा...

बीकानेर: इस दिन जारी होंगे बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम, सामने आया बड़ा अपडेट

bc
bikanernews

बीकानेर: इस दिन जारी होंगे बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम, सामने आया बड़ा अपडेट

अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा खत्म हो गई है। अब सभी परीक्षार्थी बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। पर रिजल्ट को लेकर चर्चा चल रही है कि मई माह के पहले या फिर दूसरे सप्ताह में ही 10वीं और 12वीं परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित किए जा सकते हैं। अप्रैल में रिजल्ट जारी होना बहुत मुश्किल है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) की 10वीं हाईस्कूल और 12वीं इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा 7 मार्च से 4 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी।

हाईस्कूल की परीक्षा 7 मार्च से 30 मार्च के बीच सम्पन्न हुई तो 12वीं कक्षा की परीक्षा 29 फरवरी से शुरू होकर 4 अप्रेल को खत्म हुई। बताया जा रहा है कि 10वीं कक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन करीब-करीब पूरा किया जा चुका है, पर 12वीं कक्षा का मूल्यांकन अभी शुरू हुआ है। 12वीं कक्षा का मूल्याकंन जैसे ही पूरा हो जाएगा, वैसे ही क्रक्चस्श्व रिजल्ट घोषित करने की तैयारी कर देगा। इसके बाद डेट की घोषणा कर दी जाएगी। उम्मीद जताई जा रही है कि अप्रैल अंत तक 12वीं कक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन पूरा हो जाएगा।

पास होने के लिए 33 प्रतिशत अंक जरूरी
राजस्थान बोर्ड 2023 की ओर से रिजल्ट 1 जून को 12वीं कक्षा का व 2 जून को 10वीं कक्षा का घोषित किया गया था। 10वीं कक्षा व 12वीं कक्षा में पास होने के लिए 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। अगर किसी भी विषय में इससे कम अंक प्राप्त होते हैं तो आप उस विषय में फेल माने जाएंगे।

- Advertisment -

Most Popular