बाइक ने मारी व्यक्ति को टक्कर, युवक की हुई मौत
बीकानेर। नोखा में राह चलते हुए एक व्यक्ति को बाइक सवार ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। लखारा शिव मंदिर के पास एक बाइक सवार ने जैल सदर निवासी मांगीलाल (50) को टक्कर मार दी। मौके पर उपस्थित लोग उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर गए। जहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने पर एसआई शारदा अस्पताल पहुंची व घटना की जानकारी ली। मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया। मंगलवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। बताया जा रहा है कि मृतक दूध बेचने का काम करता है, जो लखारा शिव मंदिर के पास दूध की बंधी होने के कारण दूध देने गया था।