भारतमाला रोड पर अनियंत्रित होकर पलटी गाड़ी, एक की मौत,दो गभीर रूप से घायल
बीकानेर। लापरवाही से गाड़ी चलाने के चलते गाड़ी के पलट जाने और एक की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना छतरगढ़ के भारतमाला रोड़ पंचायत भंवन के सामने की है। इस सम्बंध में हरियाणा के रहने वाले सुरेन्द्र कुमार ने कार के चालक नोशाद भाटी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
प्रार्थी ने बताया कि कार चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाई। जिसके चलते गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गयी। कार में मौजूद प्रार्थी के रिश्तेदार कमलजीत, हरिसिंह, ओमपाल सिंह, नोशाद को चोटें आयी। इलाज के दौरान प्रार्थी के साले महिपाल की मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।