किसान की ढाणी में आग से घरेलू सामान सहित नगदी और गहने जलकर हुए राख।

किसान की ढाणी में आग से घरेलू सामान सहित नगदी और गहने जलकर हुए राख। 

बीकानेर न्यूज़। 27 जनवरी 2024 : ढाणियों में लगने वाली आग की चपेट में गरीब किसानों की गृहस्थी उजड़ जाने का दंश आए दिन किसान परिवार झेलने को मजबूर है। आज कुछ ही देर पहले श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव कुनपालसर की उत्तरादी रोही में काश्तकार तोलाराम नायक की ढाणी में आग लग गई। आग ने तुरंत ही लपटों का रूप धारण कर लिया और ढाणी में रखा गृहस्थी का सभी सामान जलकर खाख हो गया। एक संदूक में रखी नगदी व तोलाराम की पत्नी के कुछ सोने चांदी के गहनों सहित सभी कागजात जल गए है। लपटें उठती देखकर आस पास की ढाणियों के काश्तकार व किसान मौके पर पहुंचे। तोलाराम ने भी कुंआ चलाकर पानी से आग बुझाने का प्रयास किया परंतु तब तक सभी सामान आग की चपेट में आ गया। इस दौरान पशुधन निरीक्षक मनोज स्वामी मौके पर पहुंचे और स्वामी ने घटना के वीडियो, फोटो बनाकर पटवारी को भेजें व मौका निरीक्षण कर मदद की अपील की है। यहां मौजूद ग्रामीणों ने भी प्रशासन से काश्तकार की मदद करने का आग्रह किया है।

 
bikanernews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button