डारो का मोहल्ला सरकारी स्कूल में धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव, उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को किया पुरस्कृत।

डारो का मोहल्ला सरकारी स्कूल में धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव, उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को किया पुरस्कृत। 

बीकानेर न्यूज़। 25 जनवरी 2024 : रा.उ.मा.विद्यालय डारो का मोहल्ला बीकानेर में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथिक: अभियंता प्रवीण जी व्यास , मोहम्मद हुसैन डार(निर्दलीय प्रत्याशी विधानसभा पश्चिम) द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत प्रस्तुत किए गए। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहन जी दया ने की श्रीमती लक्ष्मी देवी पुरोहित ने सरस्वती वंदना कि अशोक जी आचार्य राजेंद्र मारू एवं अजय मारू ने अंगतुगो का स्वागत किया। इस कार्यक्रम का संचालन श्रीमती चंद्रकला भादानी ने किया! इस कार्यक्रम मैं सहायक सयोग समीर अजमेरी ने किया. इस शाला की प्रधानाध्यापक श्रीमती करिश्मा कस्वा ने सभी का आभार व्यक्त किया।
छात्रों ने समूह गीत, नृत्य और नाट्य मंचन के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। शैक्षिक तथा सहपाठ्यकर्मी गतिविधियों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया गया। अंत में प्राचार्य द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

डारो का मोहल्ला सरकारी स्कूल में धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव, उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को किया पुरस्कृत।
डारो का मोहल्ला सरकारी स्कूल में धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव, उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को किया पुरस्कृत।

WhatsApp Image 2024 01 25 at 16.52.53 a4412bd1 scaled WhatsApp Image 2024 01 25 at 16.52.53 b78b1eaa scaled

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
रोजाना पुदीना का सेवन करने से कुछ लोगों में सीने में जलन की समस्या हो सकती है गर्मियों में आपको तरोताजा रखेगा मटके का पानी, पेट की गर्मी करेगा शांत, 5 फायदे जानकर बंद कर देंगे फ्रिज चिया सीड्स चिया पौधे (Salvia hispanica) से प्राप्त होते हैं। इन्हें हिंदी में चिया के बीज भी कहा जाता है। आचार्य बालकृष्ण ने बताया गजब का घरेलू उपाय रामनवमी के दिन तुलसी पूजा करना शुभ क्यों माना जाता है? शीतला सप्तमी कल, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और उपाय महाकुंभ भगदड़ में 35 से 40 मौतें Ram Navami and Ram Mandir – Quotes, Images & Posters इस दिन लग रहा है साल का पहला सूर्य ग्रहण, भूलकर भी न करें ये काम राम मंदिर के बारे में 10 रोचक तथ्य जो आपको जानना जरूरी है।