Sunday, December 15, 2024
HomeBikanerबीकानेर जिले के कस्बो में महिला चोर गिरोह सक्रिय,दुकानदारों को बातो में...

बीकानेर जिले के कस्बो में महिला चोर गिरोह सक्रिय,दुकानदारों को बातो में उलझा कर लगा रहे चपत,सावधान रहें!

BC

बीकानेर जिले के कस्बो में महिला चोर गिरोह सक्रिय,दुकानदारों को बातो में उलझा कर लगा रहे चपत,सावधान रहें!

बीकानेर न्यूज़। 18 जनवरी 2024 : बीकानेर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में इन दिनों महिला चोर गिरोह सक्रिय है जो ग्राहक बन कर दुकानदार को बातों में उलझाकर कीमती सामान पार कर लेती है। गिरोह जिले के ग्रामीण क्षेत्र में सक्रिय है। इसी क्रम में दो अलग अलग जगह महिला चोर गिरोह ने दुकानदारों को चपत लगाई।

पहली घटना पूगल थाना क्षेत्र की है। जहां कस्बे के मुख्य बाजार में दिनदहाड़े अज्ञात महिलाएं एक ज्वेलरी की दुकान पर 70-80 ग्राम सोना चोरी करके कुछ ही समय में गायब हो गई। इस चोरी की घटनाओं के बाद बाजार के अन्य दुकानदारों ने जब सीसीटीवी कैमरे में खंगाले तो तीन महिलाएं नजर आई। दूसरी वारदात बज्जू थाना क्षेत्र से सामने आई है जहां कपड़े की दुकान में घुसी महिलाएं कपड़े का सामान चोरी कर ले गई।

Bikaner News. 18 January 2024:- These days, a gang of female thieves is active in the rural areas of Bikaner district, who pose as customers and steal valuables from shopkeepers by engaging them in conversation. The gang is active in the rural areas of the district. In this sequence, a gang of female thieves attacked shopkeepers at two different places.
The first incident is from Poogal police station area. Where in broad daylight, unknown women stole 70-80 grams of gold from a jewelery shop in the main market of the town and disappeared within a short time. After the incidents of theft, when other shopkeepers of the market checked the CCTV cameras, three women were seen. The second incident has come to light from Bajju police station area where women entered a clothing shop and stole clothing items.

 
bikanernews
- Advertisment -

Most Popular