Sunday, December 15, 2024
HomeSri Dungargarhभीषण सड़क हादसा: दो कारें आमने सामने टकराई, बच्चों सहित 8 लोग...

भीषण सड़क हादसा: दो कारें आमने सामने टकराई, बच्चों सहित 8 लोग घायल

BC

भीषण सड़क हादसा: दो कारें आमने सामने टकराई, बच्चों सहित 8 लोग घायल

बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ के तोलियासर कांकड़ भैरूंजी मंदिर के पास दो कारें आमने सामने टकरा गई। दोनों कारों में सवार 8 जने घायल हो गए है। सभी को अस्पताल लाया गया है व अस्पताल में चीख पुकार मच गई है। मनोज कुमार व उनकी पत्नी सोनिका, पुत्री कंचन, यथार्थ, वीणा, धर्मपाल, आंनद, व राजूसिंह घायल हो गए है।

एक कार खाजूवाला जा रही थी दूसरी सीकर से आ रही थी। डॉ दिनेश पडि़हार व डॉ सुनील दाधीच इंमरजेंसी में मेडिकल स्टाफ के साथ ईलाज में जुटे है। बच्चों व महिलाओं की चीखों से इंमरजेंसी वार्ड गूंज रहा है। पांच घायलों को बीकानेर रेफर कर दिया गया है। पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई है व पूछताछ कर रही है।

 
bikanernews
- Advertisment -

Most Popular