बीकानेर में निगम कर्मचारी पर चाकू से हमला, कार्य बहिष्कार की चेतावनी।
बीकानेर न्यूज़। 08 फरवरी 2024 : निगर निगम के जमेदार पर आज सुबह बोथरा कॉम्प्लेक्स के पास टैक्सी चालक ने चाकू से हमला कर दिया। जिससे जिमेदार को चोटें आई है। इस घटना के विरोध में सभी सफाई कर्मचारियों व जमेदारों में रोष व्याप्त है। इस दौरान जमादार एकता संघ के अध्यक्ष गणेश चंदेलिया, कर्मचारी नेता शिवलाल तेजी, राहुल जादुसंगत आदि ने कहा कि बोथरा कॉम्प्लेक्स के पास आज सुबह निगम कर्मचारी जमेदार पर एक टैक्सी चालक ने चाकू से हमला कर दिया। इस घटना को लेकर तमाम सफाई कर्मचारी व जमेदारों में रोष व्याप्त है।
अध्यक्ष्ज्ञ गणेश चंदेलिया ने बताया कि इस घटना को लेकर हमारी तीन मांगे है, जिसमें आरोपी के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने, जानलेवा हमला करने तथा एससी/एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाए, अगर इन तीन धारों में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई नहीं की गई तो दोपहर तीन बजे के बाद कार्य बहिष्कार किया जाएगा, इस दौरान कर्मचारी ड्यूटी पर मौजूद रहेंगे, लेकिन काम नहीं करेंगे।